Menu
blogid : 7893 postid : 117

_____________मां_____________

Shayri By Roshan
Shayri By Roshan
  • 30 Posts
  • 64 Comments

indian mother

_____________मां_____________

मुझे जिंदगी जो मीली उसमे थी तेरी हि काया,
आंखे जब खुली तो तुझे हि अपने सामने पाया,

तुने मुझे कभी हसना तो कभी बोलना सिखाया,
मेरी अंगुलीयां थाम मुझे तुने चलना सिखाया,

जब जब लगा मुझे डर इस अंधेरी जीवन से,
तुने मुझे अपने आंचल तले गोंद मे सुलाया,

मेरे जागने से लेकर सोने तक को,
तुझे कभी एक पल को चैन ना आया,

जो रोया मै कभी एक पल को भी,
तुने मुझे अपने अम्रित जैसे दूध को पिलाया,

तु कल भी थी और आअ भी हिस्सा है मेरी जिंदगी का,
तेरे बगैर मै कहां एक पल को सुकुन से जी पाया,

जो एक पल को भी गयी तु दूर मुझसे,
तो अपनी आंखो से आंसुओं को गीरने से ना रोक पाया,

ऐ मां तेरे हि आंचल तले मैंने अपने जीवन का स्वर्ग पाया,
तेरी हि दि हुई इस जिंदगी से मै एक इंसान बन पाया,

तेरी हि दिन रात कि दुआओं से का असर है मेरी मां,
जो मै इस गुमसुदा जिंदगी मे एक पहचान बना पाया….!!

लेखक : रोशन धर दुबे लेखन तिथी : 7 सितम्बर 2012

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh